Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले पांच लोगों ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या, 4 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Jan 19, 2025 - 19:50
Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले पांच लोगों ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या, 4 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Symbolic image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले पांच लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के गांव अली वर्दीपुर में रहने वाले सुरजीत पुत्र राम प्रकाश मूल निवासी जनपद एटा उम्र 34 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी में रहने वाले रोहित उम्र 22 वर्ष ने रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में रहने वाली मोनी पुत्र बिहारी उम्र 22 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना 142 पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के सरस्वती विहार में रहने वाले अजय पुत्र चंद्रपाल उर्फ रामचंद्र उम्र 35 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले विनीत कुमार चौधरी निवासी सदरपुर कॉलोनी ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले चाहत राम अवाना उम्र 59 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके घर वालों ने उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया था। वह सेक्टर 25 में रहते थे। पुलिस मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले सुनील शर्मा उम्र 36 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह डाढा गांव में रहते थे। उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाले अमरेंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थाना पुलिस मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है