Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों को साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार, 2.33 करोड़ की ठगी
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों से साइबर अपराधियों ने 2 करोड़ 33 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है पुलिस उन खातों की जांच कर रही है। एक मामले में जालसाजों ने एक व्यक्ति को पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बीते दिन खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर जालसाजों ने वीडियो कॉल की। कॉलर ने पीड़ित से कहा कि उसके नाम से भेजे गए पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान है। पार्सल सुभाष के आधार कार्ड के पते का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया है। वीडियो कॉल में पांच मिनट के अंदर चार फर्जी वर्दी में सीबीआई ऑफिसर आ गए। पीड़ित को जालसाजों ने जेल जाने की धमकी दी। जेल जाने से बचने के लिए आरोपियों ने एफडी तोड़कर रुपये देने की बात कही। पीड़ित सुभाष को पांच दिन तक जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट करके रखा । सुभाष के अनुसार एक व्यक्ति दिन रात वीडियो कॉल पर बना रहा। दिमाग में डर बैठाकर जालसाजों ने 68 लाख 38 हजार 833 रुपये की ठगी कर ली है।
मुनाफा कमाने के चक्कर में 80 लाख गंवाए:
उन्होंने बताया कि सेक्टर 122 निवासी सुमंत भारद्वाज ने शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर साइबर जालसाजों ने ट्रेडिंग करके मुनाफा कमाने के नाम पर 80 लाख रुपये ठगी कर ली। जालसाजों ने पहले वीडियो के माध्यम से ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जालसाजों ने कम रुपये लगाकर दोगुना मुनाफा कमाने का लालच दिया। जालसाजों ने एक मोबाइल फोन एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया। जिसमें ट्रेडिंग मार्क दिखाई दे रहा था। इस सब के बाद पीड़ित ने 80 लाख रुपये जालसाजों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। सुमंत के अनुसार कुछ दिन बाद मुनाफे का एक लाख रुपये उसने निकाला था। जब 80 लाख रुपये का आईपीओ बढ़कर 126 करोड़ रुपये हो गया तो सुमंत रकम निकालने का प्रयास करने लगे। तब जालसाजों ने कहा कि दो करोड़ रुपये सुरक्षा रकम जमा करनी होगी तभी रकम खाते में ट्रांसफर होगी। पीड़ित ने रुपये नहीं होने की बात कही तो ठगों ने संपर्क तोड़ लिया।
मुनाफा तो मिला नहीं 64 लाख भी गए:
एसीपी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 36 निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने शिकायत में बताया कि बीते दिनों उन्हें टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने 64 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। जालसाजों ने पीड़ित के फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाया था। जिसमें निवेश की हुई रकम को बढ़ते हुए ट्रेडिंग मार्क की तरह दिखाया जा रहा था। इससे दिनेश को ठगी होने का अंदेशा नहीं हुआ। कुछ दिन बाद जब मुनाफे की रकम उसने निकालने की कोशिश की तो जालसाजों ने संपर्क तोड़ना शुरू कर दिया। करीब तीन महीने के अंदर पीड़ित से जालसाजों ने 64 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसपर करवा लिया है।
खाते से निकली रकम:
उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के शरत शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साइबर हमला होने से उनके खाते से 21 लाख 16 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित के अनुसार उनका एक निजी बैंक में उनका खाता है। बीते दिनों जमा खाते से रकम निकलने का मैजेस आया था। खाता चेक करने के बाद पता चला कि किसी ने उनके खाते से 21 लाख रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित ने तुरंत साइबर पोर्टल पर ठगी की शिकायत की । पीड़ित का कहना है कि बैंक मैनेजर ने रकम वापस दिलाने की बात कही थी। इस बीच 12 सप्ताह हो चुके हैं लेकिन रुपये नहीं आए। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।