Greater Noida News : किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने नलकूप ऑपरेटरों की समस्याओं पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन, प्राधिकरण अधिकारियों से हुई वार्ता

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में लगे लगभग 700 नलकूप ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर सोमवार को किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। नलकूप ऑपरेटर कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिला है। ठेकेदार कर्मचारियों के हकों पर डाका डाल रहा है।
आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लगे लगभग 700 नलकूप ऑपरेटर कर्मचारियों की अनेकों पुरानी समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विकास प्रधान के नेतृत्व में ऑपरेटर कर्मचारियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण में लगे पंप ऑपरेटर की समस्याओं को लेकर आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया और कई मांगों को लेकर ज्ञापन ओएसडी बृजेश पाठक को सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि कुछ ठेकेदार पम्प कर्मचारियों के साथ जुल्म कर रहे हैं। 20 साल से लगातार ईएसआईसी और ईपीएफ के नाम पर धांधली कर रहे हैं। किसी भी कर्मचारी को ईएसआईसी और ईपीएफ पूरा और समय से नहीं मिल रहा है। कुछ जोन के ठेकेदारों द्वारा पंप ऑपरेटरों की सैलरी भी समय से नहीं दी जा रही है।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा जबरन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। कर्मचारियों का वेतन फर्जी तरीके से काटा जा रहा है। बहुत सारे ऐसे कर्मचारी हैं, जिनका 5 से 7 महीने का वेतन बकाया है। लोकेश भाटी ने कहा जब तक प्राधिकरण सभी कर्मचारियों को जैम पोर्टल से नहीं जोड़ता, तब तक सभी पंप ऑपरेटर का उत्पीड़न होता रहेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं और पंप ऑपरेटरों की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक एके सिंह के साथ वार्ता हुई। सक्षम अधिकारियों की तरफ से सभी मुद्दों पर 3 दिन में समाधान करने की बात कही गई। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को दो से तीन महीने में प्राधिकरण के अधीन नियमित करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के अनेक पदाधिकारी और काफी संख्या में पंप ऑपरेटर मौजूद रहे।