Noida News : सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर थार जीप से युवक को कुचलने की कोशिश
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-53 में हाईस्पीड थार का कहर देखने को मिला। यहां लहूलुहान युवक को थार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक तीन से चार फीट उछल कर पास के नाले में जाकर गिरा। इसके बाद तेजी से थार चालक वहां से गाड़ी चलाते हुए फरार हो गया। अपर पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने टीम गठित की है। आरोपी थार चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। यह घटना सोशल मीडिया पर एक दूसरे के प्रति कमेंट करने को लेकर होनी बताई जा रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक हाथ में ईट लिए हुए सड़क पर जा रहा है। उसके माथे पर चोट है उससे खून भी निकल रहा है। कुछ ही सेकेंड में पीछे से तेज रफ्तार थार युवक को टक्कर मारती है। वो युवक सीधे नाले मे जाकर गिरता है। इसके बाद युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगकर घायल युवक की पहचान सौरभ हुई है।
सौरभ ने बताया कि वह अपने भाई सुमित के साथ कंचन जंघा मार्केट होते हुए लॉजिक्स मॉल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बिजली घर के पास आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुनाल चौहान ने उनको रोक लिया। इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और थार से टक्कर मारी। सौरभ और सुमित प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते और सेक्टर-49 के रहने वाले है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सौरभ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सौरभ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों पक्ष के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्ष पूर्व से एक दूसरे के परिचित है।

