Noida News : एक दिन में कोरोना के 45 मरीज मिले

Jun 4, 2025 - 09:04
Noida News : एक दिन में कोरोना के 45 मरीज मिले
Google Image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कोरोना संक्रमित 45 नए मरीजों की पुष्टि की है। इस वर्ष एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है। होम आइसोलेशन और अस्पताल से अब तक छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए संक्रमित मरीजों में से 44 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। एक मरीज निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है। नए मरीजों में तीन परिवार के 10 से अधिक सदस्य संक्रमित हैं। 18 साल से कम उम्र के भी तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला। जिले में पिछले 11 दिनों में 108 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Corona update Noida News : इनमें से 102 सक्रिय मरीज हैं। इन मरीजों में से 54 मरीज पुरुष और इतने ही महिलाएं हैं। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं की गई है। जिला निगरानी अधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज भी गंभीर नहीं है, बल्कि एहतियात के लिए मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहा है। होम आइसोलेशन में सभी मरीजों की हालत स्थिर है। कोई भी गंभीर नहीं है। सभी सक्रिय मरीजों पर निगरानी की जा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। संक्रमण से बचाव के लिए लोग एहतियात बरतें। पांच दिनों में 84 संक्रमित मिले पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमित 84 मरीज मिले। वहीं, मरीजों की संक्रमण दर 7.5 प्रतिशत है, यानी प्रत्येक 14वां संदिग्ध कोरोना संक्रमित है। वर्तमान में सभी संदिग्ध मरीजों की जांच आरटीपीसीआर विधि से की जा रही है। इसी विधि से पॉजिटिव होने पर ही आधिकारिक रूप से कोरोना संक्रमित मरीज माना जाता है। प्रदेश सरकार की ओर से दिशा-निर्देश नहीं मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार बढ़ने के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों से संबंधित नए दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। प्रदेश सरकार ने सिर्फ जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने लखनऊ स्थित केजीएमयू में भेजने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में किसी भी सामुदायिक, प्राथमिक या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जांच नहीं की जा रही है। एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में एक वार्ड आरक्षित एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए जिला अस्पताल में एक वार्ड आरक्षित रखा गया है। इसमें छह बेड हैं। वहीं अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। नमूनों की जांच सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में हो रही है।