Noida News : ईएसआईसी अस्पताल में श्रमिकों को उपचार में हो रही परेशानी: एनईए
Noida News : उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) और ईएसआईसी माॅडल अस्पताल के डायरेक्टर (मेडिकल) के साथ सेक्टर-24 स्थित कार्यालय में अस्पताल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । ं
बैठक के दौरान एनईए महासचिव वीके सेठ तथा कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन ने उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को ईएसआईसी अस्पताल तथा डिस्पेंसरियों में आ रही विभिन्न समस्याओं से डायरेक्टर (मेडिकल) को अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सीटी स्केन और आपरेशन करने के लिए लंबा समय दिया जाता है। श्रमिकों को डाॅक्टर से परामर्श लेने व दवाई लेने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। जब कोई मरीज अस्पताल में ईलाज के लिए अगले दिन जाता है उसे पुनः पर्ची में तिथि लिखवाने को लाईन में लगना पड़ता है। अस्पताल में व्हील चेयर, वाटर कूलर व आदि का अभाव बना हुआ है।
Noida News :
उक्त सभी समस्याओं को सुनने के बाद डायरेक्टर (मेडिकल) डा सुनीता माथुर ने कहा कि आपातकाल में सर्जरी करने के लिए 2 दिन रिजर्व रख दिये गये हंै। श्रमिकों को उपचार के लिए लाईन में खड़ा न होना पडे़, उसके लिए एप बनाया गया है, जिससे मरीज रजिस्ट्रेशन कर सीघे अपना उपचार करवा सकता है। दवाईयां वितरण के लिए 2 अतिरिक्त खिडकियां खोल दी गई है। वाटर कूलर, व्हील चेयर आदि की कमी का अवलोकन करवाकर शीघ्र ही आवश्यक सामग्री मंगवा दी जाएगी। वहीं अतिरिक्त डिस्पेंसरी खोलने के लिए प्राधिकरण से जगह उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। स्थान उपलब्ध होने पर अतिरिक्त डिस्पेंसरी खोल दी जाएगी। बैठक के दौरान वीके सेठ, शरद चन्द्र जैन, वी. राम कुमार, मौ. असफाक, प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहें।