Noida News : रोशनी से सराबोर हुआ सेक्टर-20 का डी ब्लॉक पार्क

Jul 25, 2024 - 18:59
Noida News : रोशनी से सराबोर हुआ सेक्टर-20 का डी ब्लॉक पार्क


Noida  News : सेक्टर-20 के डी ब्लॉक निवासियों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण ने बिजली की बेहतर व्यवस्था कर पार्क के चारों तरफ रोशन हो गया। फुटपाथ पथ पर प्रकाश के लिए लगाई गई लाइट्स का निवासियों एवं महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से बटन दबाकर शुभारंभ किया गया।

Noida News :


डी ब्लॉक पार्क में बिजली की व्यवस्था होने पर निवासियों नेनोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम. एवं महाप्रबंधक विद्युत/यांत्रिक राजेश कुमार का आभार व्यक्त किया। डी ब्लॉक आरडब्ल्यूए सेक्टर-20 के अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी ने इस अवसर पर विद्युत विभाग के जेई उमेश कुमार, ठेकेदार गोयल एवं लाइन मैन राजेंद्र भंडारी का फूलों माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मिठाई भी वितरित की गई।


विद्या सागर विरमानी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा पार्क में अभी हाल ही में गाजिबो हट का भी निर्माण भी कराया गया था। उसके बाद फुटपाथ पथ पर प्रकाश के लिए लगाई गई लाइट्स का ब्लॉक निवासियों एवं महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे सेक्टर की सभी महिलाएं सेक्टर के विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह सजग रहती है व सेक्टर के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती है। इस मौके पर कांता कालिया, कविता रोहतगी, मंजू शर्मा, गीता अग्रवाल, उषा विरमानी प्रेम शर्मा, एसपी सिंह, एमए खान, साहिब सिंह, आलोक जैन, एसएस शर्मा, केसी गोयल, महेश अरोरा सहित अन्य उपस्थित रहें।
................................................