Noida News : नोएडा में दीपावली पर कई घरों में लगी आग, फ्लैट में बंद पालतू डॉग्स की दम घुटने से हुई मौत

Nov 1, 2024 - 09:51
Nov 1, 2024 - 09:53
Noida News : नोएडा में दीपावली पर कई घरों में लगी आग, फ्लैट में बंद पालतू डॉग्स की दम घुटने से हुई मौत
Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर आतिशबाजी व घर में भगवान के लिए प्रज्जवलित किये गये दीपक से आग लग गई। शहर में आग लगने की सूचना पर एलर्ट फायर विभाग ने सूचना मिलते ही आग पर तत्काल काबू पाया। इस आगजनी में जनहानि की कोई सूचना नही है। वहीं एक सोसाइटी में आग लगने से एक शख्स का पालतू कुत्ता धुएं से दम घुटने से मर गया। 
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 
 दीपावली के अवसर की जा रही आतिशबाजी के कारण शहर में कई जगह आग लगने की सूचना मिली, लेकिन पहले से एलर्ट फायर विभाग ने आग पर तत्काल काबू पा लिया जिसके कारण कोई जनहानि की सूचना नही है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इको विलेज फर्स्ट के टावर 18वें फ्लोर पर आग लगने की सूचना के अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर में 23वे फ्लोर पर लगी आग और सदरपुर सेक्टर- 45 में आग लगने सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। 
उन्होंने बताया कि दीपावली पर देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इको विलेज फर्स्ट के टावर 17वें फ्लोर पर अचानक आग लग गई। इस आग की लपटें 18वीं और 19वीं मंजिल के कुछ फ्लैट तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इको विलेज फर्स्ट के जे ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में आग लगने के दौरान फ्लैट के निवासी सोसायटी  के मंदिर में पूजा करने गए थे। इसी दौरान घर में आग लगी। जिसमें घर में बंद डॉगी की दम घुटने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आग लगने की सूचना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर में 23वें फ्लोर पर और सदरपुर सेक्टर- 45 में भी लगने सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर तत्काल काबू पा लिया।