Noida News : पंचर लगाने से मना करने पर स्विफ्ट कार चालक ने सुरक्षाकर्मी का फोड़ा सिर

Nov 1, 2024 - 15:31
Noida News : पंचर लगाने से मना करने पर स्विफ्ट कार चालक ने सुरक्षाकर्मी का फोड़ा सिर
  Noida News : दीपावली की सुबह एक कार की वर्कशॉप में अपनी कार में पंक्चर लगवाने गए एक शख्स व सुरक्षाकर्मी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच अज्ञात कार चालक ने सुरक्षाकर्मी के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया।
 
 पीड़ित की शिकायत पर इस मामले की जांच थाना सूरजपुर पुलिस कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को शीघ्र पकड़ किया जायेगा।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित नेशनल मोटर एजेंसी पर आज सुबह के समय एक व्यक्ति अपनी स्विफ्ट कार में पंचर लगवाने के लिए गया था। इस दौरान उक्त शख्स ने सुरक्षाकर्मी श्यौराज उम्र 50 वर्ष पुत्र भूपसिंह निवासी ग्राम कदरु थाना गिननौर जिला संभल को पंक्चर लगाने के लिए कहा।
इस पर उस सुरक्षाकर्मी ने कहा कि गैराज 9 बजे खुलता है, पंचर अभी नहीं लगेगा।
    इसी बात पर दोनों में गाली-गलौज हुई और स्विफ्ट कार वाले व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मी के सिर र्में इंट मारकर घायल कर दिया। घायल सुरक्षाकर्मी श्यौराज को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
 
    उन्होंने बताया कि लूट की घटना असत्य है। घटना केवल मारपीट कर घायल करने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।