Noida News : विभिन्न जगहों से पांच दो पहिया वाहन चोरी

May 16, 2024 - 09:07
Noida News : विभिन्न जगहों से पांच दो पहिया वाहन चोरी
Symbolic image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों से बेखौफ बदमाशों ने पांच दो पहिया वाहन चोरी कर लिया है। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि विकास कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने भाई नीतू के साथ सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी में काम करने आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल फैक्ट्री के बाहर खड़ी की, तथा ड्यूटी करने चले गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रवि कुमार राघव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने फैक्ट्री के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। फैक्ट्री में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उनकी मोटरसाइकिल की एंट्री अपने रजिस्टर में कर ली थी। जब वह काम करके बाहर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशो ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना सेक्टर -20 में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने सेक्टर -30 से उनकी स्कूटी चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि अतिन गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिबियापुर औरैया स्थित अपने पैतृक गांव में एक शादी में भाग लेने गए थे। वहां से जब वह लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को संतोष कुमार ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 62 से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर फेस -1 क्षेत्र के सेक्टर 15 से अज्ञात बदमाशो ने पंकज कुमार की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने सेक्टर 15 के ए- ब्लॉक स्थित अपने घर पर अपनी बाइक खड़ी की थी। वहां से चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहन चोरी की लगातार हो रही घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।