Noida News : आवासीय प्लाट बेचने के नाम पर दो करोड रुपए की ठगी
Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला ने सेक्टर 63- ए में आवासीय प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करके उनसे दो करोड रुपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को नौशाद अहमद पुत्र मोहम्मद जाकिर हुसैन ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नोएडा में वह एक आवासीय प्लाट खरीदना चाह रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात कुमारी आरती पुत्री सुशील कुमार मिश्रा से हुई। उन्होंने बताया कि आरती ने उनसे कहा कि सेक्टर 63' ए में उनका एक आवासी प्लाट है। उक्त प्लाट का सौदा एक करोड़ 85 लाख 27 हजार 950 रूपए में तय हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने तय रकम आरोपी आरती के खाते में ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर वर्ष 2023 को कुमारी आरती ने उनके हक में ट्रांसफर मेमोरेंडम नोएडा अथॉरिटी से कर दिया। उसके बाद प्लाट की रजिस्ट्री होनी थी।
पीड़ित का आरोप है कि कुमारी आरती ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की और टालमटोल करने लगी। बाद में उन्होंने 15 लाख रुपए और मांगा जिसे पीड़ित ने दे दिया। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी आरती प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरती और पैसों की मांग करने लगी तो उन्होंने जांच की। पीड़ित को पता चला की आरती ने इस प्लाट के एवज में कई लोगों से पैसा ले रखा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।