Greater Noida News : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

May 16, 2024 - 09:00
Greater Noida News : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Google image

Greater Noida News : थाना ईकोटेक -प्रथम क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना ईकोटेक-प्रथम के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि वरुण नामक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई रमन दूध व पनीर का काम करता है। जिसका प्लाट जनपद अलीगढ़ में है। उन्होंने बताया कि 15 मई की रात को वह नोएडा मे एक पनीर की दुकान पर पनीर देने गया था। पनीर सप्लाई करके वह अलीगढ़ के लिए बोलोरो मैक्स पिकअप में सवार होकर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बोलोरो मैक्स पिकअप के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर अचानक से ब्रेक मार दिया, जिसकी वजह से बोलोरो पिकअप पूरी तरफ से घूम गई तथा उसमें सवार उसके भाई और बोलेरो पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उसके भाई रमन कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बोलोरो पिकअप के चालक सुरेंद्र का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।