Greater Noida News : शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में 30 मार्च की रात को शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन हरिओम नागर की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार प्रीत कपासिया को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेकर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सेल्समैन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार प्रीत कपासिया को पुलिस ने कस्टडी डिमांड पर लिया। उससे गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने गौर सिटी के पास एक पेड़ के नीचे सूखे पत्तों में पिस्टल को छुपा रखी थी।