Greater Noida News: रोडरेज के चलते बुजुर्ग और उसके बेटे के साथ 4 ने की मारपीट

Apr 20, 2024 - 09:01
Greater Noida News: रोडरेज के चलते बुजुर्ग और उसके बेटे के साथ 4 ने की मारपीट
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में रोडरेज के चलते चार लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति और उसके बेटे के साथ मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को नानक चंद पुत्र जगदीश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अप्रैल को 7 बजे के करीब वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर तिगरी गोल चक्कर के पास से बाजार करने के लिए जा रहे थे। जब वह सरस्वती अस्पताल के पास पहुंचे तो खजूर चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिस कारण वह सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने उन्हें उठाया तथा जिस युवक ने उन्हें टक्कर मारा था उसे पकड़ लिया।

Greater Noida News : 

 उन्होंने बताया कि उन्हें टक्कर मारने वाले युवक सोहेल ने फोन करके अपने तीन साथियों को मौके पर बुला लिया। उन लोगों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उनके पिता जगदीश सिंह जो की 85 वर्ष के हैं ,वह छड़ी का सहारा लेकर चलते हैं, मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनके पिता की छड़ी छीनकर उन्हें तथा उसके पिता के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है