Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसकी सेंट्रो कार में आग लगा दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Grteater Noida News :
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को सुरेश चंद्र पुत्र कोमल निवासी सेक्टर 36 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सेंट्रो कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। 29 अप्रैल को सुबह के समय कौशल ग्रेवाल निवासी सेक्टर 36 ने उनके घर के बाहर आकर उनकी गाड़ी में आग लगा दी। जिससे उनकी गाड़ी पूरी तरह से जल गई। पीड़ित के अनुसार इसके साक्ष्य उनके पास उपलब्ध है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार जहां पर उसकी कार खड़ी थी उसके आसपास 6-7 गाड़ियां और खड़ी थी। आग उन गाड़ियों में भी लग सकती थी। उन्होंने बताया कि इस आगजनी के चलते काफी देर तक सेक्टर में अफरा- तफरी का माहौल रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।