Noida News : सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। डीएनडी समेत अन्य स्थानों पर वाहन खड़ा करने वाले 112 लोगो का चालान किया गया है। इनमें डीएनडी पर खड़े छोटे-बड़े 55 वाहनों के चालान किया गया। इन वाहनों के चलते दिल्ली आने-जाने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
दिल्ली में चल रही गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिले में कई मार्गों के रूट का गुरुवार सुबह निर्धारित समय के लिए डायवर्ट किया गया था। डायवर्जन को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से निर्धारित मार्गों पर पुलिकसकर्मी तैनात किए गए थे। डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी ट्रैफिक और यातायात निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे। उन्होंने डायवर्जन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
Noida News :
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह भारी वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री थी। पहले से जानकारी दिए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में वाहन डीएनडी पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन चालक डीएनडी पर सड़क किनारे खड़ा करके गायब हो गए। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से यू-टर्न लेकर वैकल्पिक मार्ग से गुजरने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आनाकानी की। आदेश का पालन न करने और जाम की स्थिति पैदा करने वाले करीब 55 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई की गई। इसी तरह की कार्रवाई चिल्ला बॉर्डर पर रही। यहां छोटे-बड़े 18 वाहनों के चालान किए गए। वहीं, दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने जाने वाले 21 वाहनों के चालान कालिंदी कुंज बार्डर पर किए गए। जेवर से परिचौक की ओर आने वाले 18 वाहनों के चालान किए गए। डीसीपी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन और डायवर्जन न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि दिल्ली में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से सख्ती बरती जा रही है।