Noida News : एयरलाइंस कर्मी सूरजमान हत्याकांड:: एक साल बाद 25 हजार का इनामी शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-104 के मार्केट में 19 जनवरी 2024 को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर हुई एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी शूटर को पुलिस ने गुरुवार शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के गांव प्रह्लादपुर निवासी सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में हुई। वह मूलरूप से जिला सीतापुर के गांव बरगांवा का रहने वाला है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार शाम थाना सेक्टर-39 दादरी रोड के शशि चौक कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका। जिसका पीछा किया तो सेक्टर-42 के जंगलों में खुद को घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। बरामद हुई बाइक के संबंध में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि गिफ्तार किए सिकंदर के खिलाफ पिछले वर्ष जनवरी थाना सेक्टर-39 में एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी 19 जनवरी 2024 की दोपहर दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द निवासी सूरजमान की साथी शूटरों कुलदीप उर्फ कल्लू व अब्दुल कादिर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूर्व में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। सिकंदर के फरार रहने के चलते पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि पूर्व में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। दो शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सिकंदर की गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही थी। पुलिस को सिकंदर के बारे में जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली में रहता है। गैंगस्टर कपिल मान और लारेंस बिश्नोई गिरोह के लोग उसे श्याम नाम से पुकारते हैं, लेकिन उसके असली नाम पर संशय था। बताया जा रहा था कि सिकंदर गैंगस्टर कपिल मान और लारेंस बिश्नोई गिरोह के बीच की कड़ी था। कुछ माह पहले जब गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने तीसरे शूटर सिकंदर के बारे में अहम जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया कि सूरज मान की हत्या के पहले जब कपिल मान रोहिणी कोर्ट आया था तो उसकी मुलाकात शूटरों और मौसेरे भाई संजीत मान से हुई थी। इसके बाद काजल और रोहित मुई ने हत्या की योजना बनाई और शूटरों को असलहा उपलब्ध कराए। हत्या के लिए करीब एक माह का इंतजार किया गया। सूरज मान से पहले हत्या की योजना उसके चचेरे भाई रोहित मान की बनी थी, लेकिन उसे आरोपी तलाश नहीं पाए। अंत में दिल्ली पुलिस ने एसआई ने एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की लोकेशन आरोपियों को दे दी और अगले ही दिन सूरज मान की हत्या उस समय कर दी गई जब वह जिम करके सड़क किनारे खड़ी अपनी कार पर बैठा था। सूरज मान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था। गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच लंबे समय से चली आ रही गैंगवार में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सूरजमान की हत्या करने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश दिल्ली बॉर्डर पर गए। वहां तीनों ने बाइक को सड़क के किनारे फेंक दिया और बस से मुरादाबाद चले गए। तीनों जब दिल्ली लौटे तो वहां की पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय दोनों की गिरफ्तारी हुई, वे राजस्थान भागने की फिराक में थे। कपिल मान से चल रही रंजिश के कारण सूरज मान पत्नी के साथ नोएडा की एक सोसाइटी में रहता था। इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। दिल्ली पुलिस के एक एसआई ने उसकी लोकेशन हत्यारोपियों को दी और उसके बाद जब सूरज जिम करके लौटा तो कार के अंदर ही सेक्टर-104 में उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। भाई सूरज मान की हत्या के बाद गैंगस्टर प्रवेश मान अंतिम संस्कार में आया था।