Noida News : रसोई की चिमनी से निकली चिंगारी से होटल में लगी आग
Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 सी स्थित ह्यफेन होटल में आग लग गई। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आग लगने की सूचना पर अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।
Noida News :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि होटल के बेसमेंट में आग लगी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। उन्होंने बताया कि होटल में धुआं भरा होने की वजह से आग बुझाने के लिए कई शीशे तोड़ने पड़े। वहीं, होटल स्टाफ का कहना है कि बेसमेंट में बनी रसोई की चिमनी में चिंगारी निकली थी। इसके बाद आग लग गई। बेसमेंट में आग लगने के बाद होटल में धुएं का गुब्बार छा गया था। इससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। हालांकि, इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, आग बुझाने के लिए टीम को कई शीशे भी तोड़ने पड़े।
होटल में आग की सूचना मिलते ही वहां पर ठहरे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान हर कोई बाहर की ओर भागने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। होटल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही होटल कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने होटल के बेसमेंट में लगी आग को बुझाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। होटल के बेसमेंट में लगी आग बुझने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने के बाद लोगों की आंखों के सामने धुआं ही धुआं छा गया था। इस दौरान वहां मौजूद लोग पूरी तरह घबरा गए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के बाद होटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।