Noida News : नव विवाहिता ने की आत्महत्या

Oct 25, 2024 - 09:50
Noida News : नव विवाहिता ने की आत्महत्या
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास एक नव विवाहिता ने पेड़ की डाल  से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती ज्योति पत्नी दशरथ उम्र 20 वर्ष ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 68 स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना फेस- 3 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी, इसलिए अपर पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर गया। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
मानसिक तनाव के चलते दो युवकों ने की आत्महत्या
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के बदौली गांव में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बबलू पुत्र भिखारी निवासी ग्राम बदौली थाना नॉलेज पार्क ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों किया है। वहीं थाना फेस- 1 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले प्रेम शर्मा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वह मूल रूप से जनपद छपरा बिहार के रहने वाले थे।