Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों के घरों से अज्ञात बदमाशो ने कीमती लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को शिवांगी मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 40 के में रहती है। पीड़िता के अनुसार उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। वह हॉस्पिटल चली गई। उसने अपना कमरा बंद नहीं किया था। इसी बीच का अज्ञात चोर उसके घर में आए तथा उसके घर से दो लैपटॉप चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को गौतम वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से 2 लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स, नगदी आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में संदीप प्रसाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से उनका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।