Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा

Oct 25, 2024 - 09:36
Noida News  : बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को मोहम्मद फरहान आलम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 अक्टूबर की रात को वह सेक्टर  दो स्थित नरूला होटल के पास से गुजर रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन छिन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना फेस -1 की प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को कुणाल कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 8 के पास से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह बस के इंतजार में खड़ा था। उसकी जेब में उसका मोबाइल फोन था। इसी बीच  चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक ने बताया की बीती रात को संतोष थापा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 18 अक्टूबर को शाम 7 बजे के करीब सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर गए थे। वहां से अज्ञात चोरो ने उनका आईफोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।