Noida News : किसानों ने डा. महेश शर्मा को भेंट किया फूलों का गुलदस्ता, जीत की दी बधाई, किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

Jun 23, 2024 - 16:24
Noida News : किसानों ने डा. महेश शर्मा को भेंट किया फूलों का गुलदस्ता, जीत की दी बधाई, किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

Noida News :  भारतीय किसान परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में डा. महेश शर्मा से सेक्टर-27 कैलाश अस्पताल स्थित कैम्प कार्यालय पर मिला। इस दौरान किसान नेताओं ने लोकसभा चुनाव में डा. महेश शर्मा द्वारा तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सांसद पद पर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने किसानों से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। एनटीपीसी दादरी से संबंधित समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी।
 किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सांसद से कहा कि रोजगार को लेकर एनटीपीसी दादरी दोहरी रवैया अपनाए हुए है एवं उपलब्ध रिक्तियों, उपयुक्तता और पात्रता के आधार पर 24 गांवों के युवाओं को रोजगार नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में 24 गांव की जमीन एनटीपीसी के लिए अधिग्रहित की गई थी। भूमि अधिग्रहण के लिए दी गई मुआवजा राशि एक समान नहीं थी। किसी गांव में मुआवाजे के लिए भुगतान की गई राशि कम थी तो किसी में ज्यादा। इसके अलावा एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को नौकरियां और गांवों के विकास के जो वायदे किए गए थे वह अभी अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को 24 गांवों से किए गए करार को पूरा करना चाहिए और एक समान मुआवजा और योग्यता के आधार पर अधिग्रहण से प्रभावित किसान परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए।
सुखबीर खलीफा ने सांसद से कहा कि ऐसा ही कुछ हाल नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का है। किसानों के भूमि अधिग्रहण के जो पुराने मामले लंबित पड़े मामले उनके संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद  सांसद ने अधिकारियों से वार्ता की और समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। सांसद ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर एनटीपीसी की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा।

   नोएडा पंजाबी एकता समिति के सदस्यों ने बड़ी माला के साथ सांसद का किया स्वागत

इस दौरान नोएडा शहर के कई सामाजिक संस्थाओं ने भी सांसद का अभिन्नदन व स्वागत किया। नोएडा पंजाबी एकता समिति के सदस्यों ने एक बड़ी माला के साथ जीत की बधाई दी। क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और स्थानीय समास्याओं के बारे में बताया।

किसानों के प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा, बीर सिंह, सचिन अवाना, प्रेमपाल, उदल यादव, कंवरपाल प्रधान सहित अन्य किसान नेता शामिल रहें। वहीं नोएडा पंजाबी एकता समिति के संरक्षक संजय बाली, अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता, महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता, उपाध्यक्ष नवीन सोनी, उपाध्यक्ष अतुल सहगल, अश्वनी सदाना, अतुल मल्होत्रा, सुनील मेहता, पुनीत कपूर सहित अन्य ने सांसद का स्वागत किया।