Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

Jun 22, 2024 - 18:42
Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने आज जनपद गौतमबुद्ध नगर की कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।

Noida News : 

  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस में पहुंचकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रूम का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की गहनता के साथ मॉनिटरिंग की और सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम को सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं रिकॉर्ड आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा, अपर जिला अधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी भू/आ. बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।