Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल के सीएमओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक मरीज के तीमारदार ने उनके और उनके सहयोगी डॉक्टर के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि डॉक्टर पी शिवाकांत निवासी सेक्टर 24 ईएसआईसी हॉस्पिटल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सीएमओ के पद पर कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार 28 जनवरी को शाम 4 बजे के करीब रोहित नामक व्यक्ति हॉस्पिटल में आया। वह आपातकालीन में भर्ती एक मरीज को लेकर उनसे तथा उनके सहयोगी डॉक्टर सोनिका से बदतमीजी करने लगा। उसने गाली-गलौज कर अभद्रता की और हाथापाई की। उन्होंने बताया कि पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।