Noida News : वर्षा ऋतु में होने वाले संचारी रोगों से लड़ने की तैयारी में जुटा प्रशासनिक अमला
Noida News : वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में 40 सदस्यीय रेपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन होगा। इस बात को लेकर मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण, जिला स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ की टीम ने एक बैठक की। बैठक में तय हुआ कि रेपिड रिस्पांस टीम सेक्टरों और गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। संचारी रोग फैलाने वाले कारकों को ढूंढने के लिए टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी। इसके अलावा प्रचार प्रसार के माध्यम से पानी की टंकी, कुलरों की सफाई, घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न होने समेत अन्य चीजाें से अवगत कराया जाएगा।
Noida News :
नोएडा प्राधिकरण की ओर से संचालित नोएडा वन एप पर संचारी रोग के नियंत्रण के लिए एनजीओ की मदद से जलभराव होने वाले क्षेत्र को चिन्हित किया जाएगा। संचारी रोग के रोकथाम और नियंत्रण के लिए शहर में पंफलेट, बैनर और विडियो इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।बैठक में सभी नालों एवं नालियों की सफाई के अलावा घास की कटाई व सफाई के निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर एक सप्ताह में समस्त नालियों एवं सेक्टर मे खाली पड़े भूखंडों की सफाई के निर्देश दिए गए। समस्त तालाबों की सूची उपलब्ध कराने एवं उसके आस-पास की सफाई के निर्देश दिए गये। एनजीओ के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले लोगो एवं संचारी रोग से अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरण कराये जाना तय हुआ।
इसके अलावा विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए और सोसाइटियों के एओओ एवं ग्रामों की समितियों से वार्ता कर संचारी रोग की रोकथाम के लिए निगरानी समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के विशेष वार्ड बनाने को कहा गया। विभिन्न घरों और संस्थानों में लार्वा का निरीक्षण बढाने, टायर, बर्तनों, कूलर में भरे पानी का निरीक्षण कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, जीएम आरपी सिंह, डीजीएम एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. श्रुति, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) प्रथम एवं द्वितीय, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ की टीम के सदस्य मौजूद रहे
।