Noida News : गौतम बुद्ध नगर के मसालों में नहीं पाए गए एथीलीन ऑक्साइड कीटनाशक

Noida News : खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नोएडा-ग्रेनो में बन रहे मसालों के चेकिंग के लिए गए सैंपल में यह बात सामने आई है कि यहां बन रहे मसाले में एथीलीन ऑक्साइड कीटनाशक प्रयोग नहीं किया जा रहा है।। लैब की जांच में मसालों को क्लीन चिट मिली है। हांगकांग और सिंगापुर में कुछ भारतीय मसालों पर प्रतिबंध लगाने के बाद खाद्य विभाग ने अभियान चलाया था। कुल 10 मसालों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था। एथीलीन ऑक्साइड कीटनाशक दवा है। मसालों को खराब होने से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Noida News :
हांगकांग और सिंगापुर ने भारत के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था। मसालों में कैंसर के तत्व होने का दावा किया गया था। एथीलीन ऑक्साइड की मिलावट मिली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी मसालों की जांच की थी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मसालों की जांच का आदेश दिया था। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के खाद्य विभाग ने अभियान चलाकर नोएडा-ग्रेनो में 9 कंपनियों की जांच की। जांच में इन कंपनियों के यहां से धनिया, मिर्च, हल्दी और सब्जी मसाले समेत 10 उत्पादों के नमूने लिए गए। सभी को जांच के लिए लखनऊ की जगह हैदराबाद स्थित लैब भेजा गया, जहां सभी नमूने मानकों पर खरे उतरे। किसी में भी एथीलीन ऑक्साइड की मिलावट नहीं मिली।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, गौतमबुद्ध नगरअर्चना धीरान ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर विभिन्न निर्माताओं के 10 मसालों के नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया था। जांच में सभी मसालों के नमूने मानकों पर खरे उतरे हैं। किसी में भी एथीलीन ऑक्साइड की मिलावट नहीं मिली है।