Noida News : विभिन्न जगहों से पांच वाहन चोरी

Jul 3, 2024 - 11:10
Noida News : विभिन्न जगहों से पांच वाहन चोरी
Symbolic image

Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने पांच वाहन चोरी कर लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना फेस- 3 क्षेत्र के गढी चौखंडी गांव के पास से यज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का ई-रिक्शा चोरी कर लिया। थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मोहम्मद हैदर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी सेक्टर 15 नयाबांस गांव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपना ई- रिक्शा लेकर गढी चौखंडी गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 65 से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि संतोष यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी कस्बा सूरजपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 65 के पास से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह ए 74 सेक्टर 65 स्थित फैक्ट्री में किसी काम से आए थे। जब वह काम से अंदर गए तथा बाहर आए तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि दीपक खटाना पुत्र सतपाल सिंह निवासी जनपद मेरठ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त शिवा भड़ाना के साथ सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सोसाइटी में खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड से अपनी बाइक के बारे में जानकारी चाही लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल तुगलपुर गांव से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मनोज कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है, तथा वर्तमान समय में तुगलपुर गांव में किराए के मकान पर रहता है। पीड़ित का अनुसार अज्ञात चोरों ने तुगलपुर गांव से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के गेझा गांव के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पीड़ित भूपेंद्र प्रताप की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।