Noida News : दिल्ली जाने से किसानों को पुलिस ने रोका पुलिस-प्रशासन ने शासन स्तर पर वार्ता का दिया आश्वासन, दलित प्रेरणा स्थल पर डाला डेरा

Dec 2, 2024 - 20:14
Noida News : दिल्ली जाने से किसानों को पुलिस ने रोका पुलिस-प्रशासन ने शासन स्तर पर वार्ता का दिया आश्वासन, दलित प्रेरणा स्थल पर डाला डेरा

Noida News : होकर दिल्ली जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले रास्ते पर भी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है।

Noida News : 

किसानों की 10 प्रमुख मांगों में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को 10 फीसदी विकसित भूखंड, नए भूमि अधिकरण कानून के तहत लाभ मिलना, रोजगार और पुर्नवास में लाभ, हाई पावर कमेटी की सिफारिश जैसी और भी कई मांगे शामिल है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी किसान धरने पर जोर-शोर से डटे हैं। उन्होंने कहा कि दलित प्रेरणा स्थल पर धरनारत किसानों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। लोग यहा के प्राधिकरणो द्वारा किसानो पर किए गए अत्याचारों को अपने भाषण के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को बता रहे हैं, तथा रागिनी आदि की सहायता से धरना पर बैठे किसानों का जोश बढ़ा रहे हैं। वहीं कुछ राजनीतिक दलों ने भी किसानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है।

 वहीं पुलिस उपायुक्त यातायात लाखन सिंह यादव ने बताया कि किसान दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठ गए हैं। यातायात को पूरी तरह से सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को देखकर ही घर से निकले।