Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 मे स्थित एक रसायन आयात निर्यात करने वाली न्यू एज टेकसी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से साइबर ठगो ने एक करोड़ रुपये ठग लिए। पुर्तगाल की ऐसएबीआईसी से फिनोल केमिकल, मात्रा 500 मीट्रिक टन की खरीद के दौरान ठगी हुई। ठगों ने ईमेल आईडी का दुरुपयोग कर ठगी की। कंपनी के बरिष्ठ अधिकारी आशीष ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News :
थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने बताया कि 30 नवंबर को थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आशीष ने बताया कि कंपनी रसायन के क्षेत्र में काम करती है । पुर्तगाल की ऐसएबीआईसी कंपनी से सितंबर माह में फिनोल केमिकल आर्डर किया था। फ़ोन और ईमेल के जरिये डील की गई थी। आर्डर लेने वाले ने हमारे कपनी प्रतिनिधि से भी मुलाकात कर कागजी प्रकिया पूरी करने से मना कर दिया था। फ़ोन पर डील के दौरान आरोपित ने फर्जी ईमेल से प्रक्रिया पूरी की। माल नहीं आने पर जांच की तो मामला फर्जी निकला। साइबर क्राइम थाने और विदेश मंत्रालय में भी शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।