Greater Noida news : वाईजूस कोचिंग सेंटर के मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज

Dec 3, 2024 - 09:53
Greater Noida news : वाईजूस कोचिंग सेंटर के मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वाईजूस कोचिंग सेंटर के मैनेजर ने धोखाधड़ी कर उनसे ठगी कर ली है तथा उनके खाते से रकम निकाल ली है।
Greater Noida News :
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को उमा शंकर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  वाईजूस कोचिंग सेंटर के मैनेजर निर्भय कुमार 20  दिसम्बर 2023 को उनके घर पर आए। उन्होंने कहा कि हम ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। आपकी सोसाइटी में हमारी वैन आती हैं, और काफी बच्चे जाते हैं। आपका बच्चा जो कक्षा 6 में पढता है वह भी हमारे यहां कोचिंग कर सकता है। आरोपी की बातों में जाकर पीड़ित ने टैबलेट खरीदने के लिए उसे 3,000 रूपए पेटीएम के माध्यम से दे दिया। 15 दिन की डेमो क्लास थी। पीड़ित के अनुसार जब उन्हें पता चला कि इस कोचिंग सेंटर में उनकी सोसाइटी के बच्चे पढ़ने नहीं जाते हैं तो वह अपना 3000 वापस लेने के लिए 21 दिसंबर वर्ष 2023 को कोचिंग सेंटर के ऑफिस में गए। पीड़ित का आरोप है कि  निर्भय कुमार ने रिफंड देने के नाम पर उनसे कहा कि आपके बैंक अकाउंट में पैसा जाएगा, आपको ओटीपी बताना होगा। पीड़ित के अनुसार उन्होंने निर्भय कुमार को ओटीपी बता दिया। उसने 21 दिसंबर वर्ष 2023 को ही उनकी बताई गई ओटीपी का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम पर 1,20,000 रुपया का लोन ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।