Greater Noida News : अनियंत्रित मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकराई, एक युवक की मौत

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में बीती रात को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली की खंभे से टकरा गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आफ़ताब पुत्र फकरुद्दीन उम्र 32 वर्ष मूल निवासी जनपद अररिया बिहार सूरजपुर क्षेत्र में रहते थे। वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीती रात को जा रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जुनपद गांव के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अर्पित गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है
।