Greater Noida News : 50 वर्षीय महिला की उसके पति ने की हत्या

Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के खेड़ा चौगान पुर गांव में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने सिर पर लोहे की राड मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार है ,उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है।
Greater Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 27 सितंबर की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गांव खेड़ा चौगानपुर में शिव हरि के मकान में किराए पर रहने वाले पुतान पुत्र सूरज सिंह निवासी जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रजनी उम्र 50 वर्ष के सिर पर लोहे के राड मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के समय से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। इस घटना के चलते गांव खेड़ा चौगानपुर में दहशत का माहौल है। लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।