Greater Noida News : बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के राइस सिटी सोसाइटी के पास निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में काम करते समय एक व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश पुत्र सोम प्रकाश मूल निवासी जनपद अलीगढ़ थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी के निर्माण में कार्य कर रहे थे। वह बिजली का काम कर रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक नासिर अली ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।