Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शहजाद पुत्र पूजन उम्र 35 वर्ष मूल निवासी जनपद बागपत हाल निवासी पिंक सिटी थाना दादरी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडेड से टकरा गई। जिसकी वजह से चोट लगी और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News :
छत से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
खोड़ा कॉलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर पर छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजेश कुमार पुत्र भोलानाथ उम्र 35 वर्ष खोड़ा कॉलोनी में रहते थे। बृहस्पतिवार को अपने घर पर वह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई थाना खोड़ा पुलिस द्वारा किया जाएगा।