Noida News : नोएडा पहुंची रितु माहेश्वरी, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

सचिव रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल के बाद भंगेल और बरौला के स्वास्थ्य केंद्रों का भी भ्रमण किया। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. नरेन्द्र कुमार, सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
बताया जा रहा है कि शनिवार को वह ग्रेटर नोएडा और देहात क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेंगी। इसी दिन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगी। स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों को विकास कार्यों की रिपोर्ट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।