Noida News : खुलेआम शराब पीने वाले 497 लोग गिरफ्तार

Jun 22, 2024 - 10:27
Jun 22, 2024 - 13:17
Noida  News  : खुलेआम शराब पीने वाले 497 लोग गिरफ्तार

Noida News : सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान करने वालों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने देर रात को विशेष अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने 497 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Noida News : 

 अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान करने वाले लोगों के खिलाफ देर रात को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इसके तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत तीनों जोन( नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एक दिवसीय अभियान "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" चलाया गया। अभियान के दौरान तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्र नोएडा जोन, श्रीमती सुनिति सेन्ट्रल नोएडा जोन व साद मिया खान ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वयं कमान संभालते हुये विभिन्न थाना क्षेत्रों में संबंधित पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों के आसपास असमाजिक तत्वों की चेकिंग व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

उन्होंने बताया कि नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त विद्या सागर मिश्रा के द्वारा नोएडा जोन के 9 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 40 स्थानों पर अलग-अलग चैकिंग की गयी, जिसमें 1924 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें 208 व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी। 

अपर उपायुक्त ने बताया कि सेन्ट्रल नोएडा जोन के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनिति के द्वारा सेन्ट्रल नोएडा जोन के 8 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 31 स्थानों पर अलग-अलग चैकिंग की गयी, जिसमें 1605 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें 146 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा जोन मे पुलिस उपायुक्त साद मिया खान के द्वारा ग्रेटर नोएडा जोन के 9 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 38 स्थानों पर अलग-अलग चैकिंग की गयी, जिसमें 1925 व्यक्तियों को चौक किया गया और 143 व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि इस तरह से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग करते हुये कुल 5454 व्यक्तियों को चैक करते हुये 497 लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी।