Dadri News : पलवल से दादरी आ रहे ट्रक से 60 बोरी गेहूं चोरी
Dadri News : थाना दादरी में एक ट्रक चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है किया अज्ञात बदमाशों ने उसके ट्रक में लदे हुए 60 बोरी गेहूं चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विनोद पुत्र मनीराम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 जून की रात को वह अपना 14 टायरा ट्रक लेकर पलवल से दादरी आ रहा था। उसके ट्रक में 600 बोरी गेहूं भरा हुआ था। पीड़ित के अनुसार समाधीपुर गांव के पास उसके ट्रक का टायर फट गया। टायर बदलने के लिए वह नीचे उतरा तभी एक बोलेरो कार में सवार होकर चार लोग आए। उन्होंने उसे अपने पास बुलाया तथा बिल्टी दिखाने के लिए कहा। पीड़ित ने गेहूं की बिल्टी दिखाई और बताया कि यह गेहूं एफसीआई का है, जो दादरी जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के अनुसार वह कई दिनों से जगा था, वह ट्रक में जाकर सो गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसके ट्रक से 60 बोरी गेहूं चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।