Noida News : गौतम बुद्ध नगर में अफगानिस्तान बांग्लादेश के बीच होंगे क्रिकेट मैच, बीसीसीआई से मिली हरी झंडी, जुलाई में होगी क्रिकेट सीरीज

Jun 22, 2024 - 10:32
Noida News : गौतम बुद्ध नगर में अफगानिस्तान बांग्लादेश के बीच होंगे क्रिकेट मैच, बीसीसीआई से मिली हरी झंडी, जुलाई में होगी क्रिकेट सीरीज
Google image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से हरी झंडी मिल गई है।

Noida News : 

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज जुलाई में होंगे। बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही सीरीज के लिए तिथि घोषित की जाएगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अफगानिस्तान टीम का होम मैदान रह चुका है। पहले टीम यहीं अभ्यास करती थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्टेडियम का संचालन किया जाता है। अगले दो दिन में फाइनल शेड्यूल जारी होने की संभावना है।

करीब 4 साल बाद अफगानिस्तान टीम अपने होम ग्राउंड शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेलती नजर आएगी। अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी -20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अफगानिस्तान टीम को होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी 20 सीरीज खेली जानी है।