Noida News : स्क्रैप माफिया रवि काना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगी कोर्ट से अनुमति
Noida News : स्क्रैप माफिया रवि काना से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए पूछताछ करने के लिए पुलिस ने अदालत से अनुमति मांगी है। इस पर अदालत में 26 जून को सुनवाई होगी। माफिया रवि काना से पूछताछ कर उसके गैंग, मददगारों और काले धंधे में लिप्त लोगों तक पुलिस पहुंचना चाहती है।
Noida News :
जेल में बंद रवि काना वाले मामले में कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह लोडर ट्रक को जब्त कराया है। जब्त की गई संपत्ति अनुपयोगी अवस्था में थे। इस मामले में पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से काना की रिमांड मांग रही है। अगर अदालत में यह अर्जी स्वीकार होती है तो पुलिस को उसकी रिमांड मिलेगी और पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उससे पूछताछ कर सकेगी। स्थानीय अदालत स्तर पर स्क्रैप माफिया की सभी जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं।