Ghaziabad News : चीनी व्यापारी से 89 लाख रुपए की ठगी

Dec 14, 2025 - 19:22
Ghaziabad News : चीनी व्यापारी से 89 लाख रुपए की ठगी
Symbolic Image

Ghaziabad News : वसुंधरा सेक्टर पांच स्थित मैसर्स जाय शुगर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनीत कुमार ने 89 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित जेएमटीसी खुर्शी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक भार्गे समेत दो लोगों ने उनके 89 लाख रुपये हड़पे हैं। आरोपी फर्म के निदेशक ने 2.08 करोड़ की चीनी आपूर्ति कराने का सौदा किया लेकिन केवल 1.19 करोड़ रुपये का ही माल भेजा गया। मामला अगस्त 2025 का है। एंटी फ्रॉड सेल की जांच के बाद पुलिस ने आज प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दर्ज मामले में विनीत कुमार ने बताया कि उनका चीनी क्रय-विक्रय का कारोबार है। अप्रैल 2025 में महाराष्ट्र के पुणे स्थित नारायण पेथ निवासी संदीप प्रताप सनप उनके कार्यालय वसुंधरा पहुंचे। आरोपी ने उन्हें जीएसटी समेत 36 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चीनी देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आरोपी को उन्होंने 2.08 करोड़ रुपये की चीनी का ऑर्डर दे दिया। पांच अगस्त 2025 को जेएमटीसी खुर्शी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक भार्गे के साथ उनका अनुबंध भी हो गया। इसके बाद सात अगस्त से 20 अगस्त के बीच उन्होंने आरोपी फर्म को अलग-अलग बार में आरटीजीएस के माध्यम से पूरी रकम का भुगतान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों को 579 मिट्रिक टन चीनी उपलब्ध करानी थी लेकिन केवल 332 मिट्रिक टन चीनी ही उन्हें आपूर्ति हुई। 227 मिट्रिक टन चीनी जिसकी कीमत 89 लाख रुपये थी वह माल नहीं पहुंचाया गया। जब फोन से संपर्क कर उन्होंने बचा हुआ माल या उसकी कीमत वापस करने को कहा। इस पर फर्म के निदेशक व उसके साथी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और रकम या चीनी देने से साफ इन्कार कर दिया।

ACP Indirapuram : एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तरफ से किए गए भुगतान के साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।