Dadri News :थाना दादरी में एक ठेकेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले एक व्यक्ति लाखों रुपए नगद और अन्य कीमती सामान चोरी करके भाग गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी की प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को नीरज कुमार दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्हें बताया कि उनके साथ शंभू प्रसाद जोशी भी काम करता है। पीड़ित के अनुसार अलीगढ़ स्थित दुबे इंटरप्राइजेज नामक ऑफिस में उन्होंने शंभू को पैसे लेने के लिए भेजा था। वहां से वह पैसा लेकर दादरी आया। शंभू जोशी से उन्होंने कहा कि पैसे आलमारी में रख दो। सुबह को मजदूरों का वेतन देना है। उसके बाद वह किसी काम से बाहर चले गए। जब वह वापस आए तो उन्हें देखा कि शंभू जोशी वहां पर नहीं है। उसका फोन बंद मिला। उसने लाखों रुपए की नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया तथा ऑफिस से भाग गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।