Dadri News : बैंक कर्मचारी बनकर फ्लैट में जबरन घुसे दो बदमाश, महिला के साथ की बदसलूकी

Sep 23, 2024 - 09:14
Dadri News : बैंक कर्मचारी बनकर फ्लैट में जबरन घुसे दो बदमाश, महिला के साथ की बदसलूकी
Google image

Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 सितंबर को दोपहर के समय दो व्यक्ति उसके फ्लैट में एक्सिस बैंक के कर्मचारी बनकर जबरन घुस गए, तथा उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर बदतमीजी की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुपरटेक सिजारा सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 22 सितंबर को दोपहर के समय उनकी अनुपस्थिति में दो व्यक्तियों उनके घर पर आए। उन्होंने उनका नाम पूछा और कहा कि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के ऑफर के बारे में बात करनी है। पीड़ित के अनुसार दोनों जबरदस्ती उसके घर में घुस आए। दोनों व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जब उनकी पत्नी ने उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने गाली गलौज व बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो दोनों व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है