Dadri News : गे-एप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करके ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाश की रफ्तार

Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने गे-एप पर दोस्ती कर लोगों से जबरन शारीरिक संबंध बनाने और ब्लैकमेल करके पैसे ठगने वाले गैंग का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक विश्वविद्यालय में कुक का काम करने वाले राजेंद्र सिंह को गे- एप के माध्यम से राहुल नामक युवक से दोस्ती हुई। उसने राजेंद्र को अपने जाल में फंसाया। 8 अगस्त को पीड़ित को राहुल ने मिलने के लिए चिटैहरा गांव की नहर की पुलिया पर बुलाया। दोनों नहर से शाहपुर को जाने वाली रास्ते के लिए चल दिए। आगे चलकर दो लड़के खड़े मिले। राहुल ने उन दोनों को भी बाइक पर बैठा लिया। आरोपी ने राजेंद्र से तमंचे के बलपर गलत कार्य किया। उसकी वीडियो बना ली। उसके बाद उसे ब्लैकमेल करके कुल 1.07 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने 2 आरोपी विजय उर्फ विजजी निवासी गांव बिसाहडा,और बुलंदशहर के रहने वाले कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 7 हजार रुपए और एक देसी तमंचा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि राहुल फरार है उसकी तलाश की जा रही है।