Dadri News : एटीएम कार्ड बदलकर कर बदमाशों ने खाते से निकाली रकम

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 22,500 रुपए निकाल लिया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को जयप्रकाश सिंह राणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 2 सितंबर को सब्जी मंडी रेलवे रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने एटीएम मशीन से 10 हजार रुपए निकला। पीड़ित के अनुसार वह पैसे निकाल कर घर वापस आ गए। पीड़ित के अनुसार जब 10 सितंबर को वह दोबारा से एटीएम मशीन से पैसे निकालने गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में रकम नहीं है। उन्होंने बैंक जाकर चेक किया तो पता चला कि अज्ञात बदमाशों उनके खाते से तीन बार में 22,500 रूपए निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब वह पहली बार पैसे निकालने गए थे उसी समय अज्ञात बदमाश में उनका एटीएम कार्ड बदल दिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।