Dadri News : पुलिस वालों ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट

Dadri News : दादरी के टोल प्लाजा पर बीती रात को वर्दी धारी दरोगा और पुलिस कर्मियों का तांडव देखने को मिला। पुलिस कर्मियों ने टोल प्लाजा के बूम बैरियर को हटाकर वाहनों को निकलवाना शुरू कर दिया। जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की। इस बाबत दो वीडियो वायरल हो रही है।
Dadri News :
दादरी टोल प्लाजा के प्रबंधक अर्जीत गुप्ता ने बताया कि बीती रात को दादरी टोल प्लाजा पर वर्दी पहने हुए कुछ पुलिसकर्मी आए। उन लोगों ने बूम बैरियर को हटाकर अपना वाहन निकलवाना शुरू कर दिया। जब टोल कर्मचारियों ने विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से की है। वही इस बाबत पूछने पर पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी किस जनपद में तैनात है इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई