Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम बडपुरा में रहने वाली एक किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने की आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 30 अप्रैल को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया तो पता चला कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में शामिल आजाद पुत्र योगीनाथ उर्फ राजपाल निवासी जनपद हरदोई को दादरी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।