Dadri News : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Oct 15, 2024 - 14:01
Dadri News : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Symbolic Image


Dadri  News : थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dadri News :


 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अब्दुल रशीद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा अयूब 11 अक्टूबर को रात के समय शमशाद के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर दादरी से सिकंदराबाद जा रहा था। पीड़ित के अनुसार बीआईटी कॉलेज कट के आगे अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई- रिक्शा में टक्कर मार दी। पीड़ित के अनुसार कार चालक विपरीत दिशा से आ रहा था। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने उन्हें एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, उपचार के दौरान 12 अक्टूबर को अयूब की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।