Dadri News : अवैध पिस्टल सहित दो युवक गिरफ्तार

Jan 25, 2025 - 10:05
Dadri News : अवैध पिस्टल सहित दो युवक गिरफ्तार
Symbolic Image
Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
Dadri News :
 थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक राजेश बाबू अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे ,तभी उन्हें अजायबपुर के पास एक कार में सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक कार मोड़कर भागने लगे। इसी बीच उनकी कार बंद हो गई। उन्होंने बताया कि कार में बैठे मोहित भाटी पुत्र राम मेंहर तथा ऋषभ सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनकी जब तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद चाहर ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक भारत सिंह ने कृष्ण सिंह पुत्र वेदवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था।