Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति बुधवार को ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।