Dadri News :थाना दादरी में नर्सरी चलाने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके द्वारा मांगे गए पेड़ पौधे को किसी और को बेच दिया ,तथा उसे करीब 25 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को मनोज कुमार भाटी पुत्र बालक राम निवासी ग्राम चिटैहरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नर्सरी का कारोबार करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्हें मैसूर स्थित एक संस्थान को पेड़ पौधे भेजने थे। उन्होंने कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों से बात की तथा पेड़ पौधों के एवज में 23 लाख रुपए तथा किराया के रूप में 1.3 लाख रुपए जमा कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके बताए गए स्थान पर पौधे नहीं भेजा, तथा बीच रास्ते में ही पौधों को विक्रय कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।